हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरोदा गार्डन में नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल छत्तीसगढ़ द्वारा हरेली तिहार पारंपरिक तरीके से मनाया गया। हरेली त्यौहार के अवसर पर कृषि यंत्रों का पूजन किया गया तथा गौ माता की पूजा की गई एवं भोग खिलाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ पार्वती कुर्रे द्वारा किया गया था। इस दौरान वृक्षारोपण कर सभी वृक्षों को संरक्षित रखने का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में तरुण निहाल जी चेयरमैन नेशनल हुमन वेलफेयर काउंसिल एवं एकता समिति के सदस्य एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्य शामिल हुए थे।

प्रमुख रूप से एच एल रावटे, जीडी नवरंग, तारण, कामता लहरें, निषाद, रिंकी निषाद, महेश्वर कुर्रे, निर्मला सिंह, ममता नवरंग, मानु कोसरे, मंजू लहरें, शसाहू, साईं कृष्णा आदि उपस्थित थे।